न्याय की बात

न्याय की बात जनता के साथ

हर काली चीज नहीं होती कोयला, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान- घर में जा सकती है किसी की जान

1 min read
Please follow and like us:
 सर्दियों का प्रकोप शुरु हो चुका है। ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई दिनों से कई शहरों में तो धूप तक नहीं निकली है। जब धूप नहीं निकलती है तब लोग घरों में कोयला जलाते हैं, लेकिन कई बार जिस कोयले को आप जला रहे हैं तो उसके बारे में आपको कुछ बातों का मालूम होना बहुत जरूरी हो जाता है। 

आज हम आपको कोयले से जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में बताएंगे। सर्दियों में कोयला खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि आप सुरक्षित और उचित गुणवत्ता वाला कोयला खरीद सकें। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।
जी हां, हर काली चीज कोयला नहीं होती। खासकर शहर के लोगों को कोयले की पहचान नहीं होती वह लकड़ी के कोयले की बजाए पत्थर का कोयला खरीद लेते हैं। पत्थर का कोयला दुकानों या कारखानों में प्रयोग किया जाता है। इसका एक नुकसान यह है कि आप इस कोयले को रात को जलाकर अपने कमरे में सो गए तो आपकी जान जा सकती है। यह कोयला जहरीली गैस छोड़ता है जिससे दम घुट जाता है। 

गुणवत्ता की जांच करें

कोयले की गुणवत्ता की जांच करना महत्वपूर्ण है। (How to burn coal easily) अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला अधिक ऊर्जा प्रदान करता है और कम धुएं का उत्पादन करता है। कोयला खरीदते समय एक कोयला हाथ में लेकर उसे दबाएं अगर वह आसानी से टूट जाता है तो वह लकड़ी का कोयला है। 

कभी भी न खरीदें भीगा हुआ कोयला

दुकानों पर लोग भीगा हुआ कोयला भी बेचने लगते हैं। असल में वजन बढ़ाने के लिए दुकानदार यह हरकत करते हैं। ऐसा करने से कोयला तराजू में कम चढ़ता है लेकिन वजन उसका अधिक रहता है। इसलिए आप जब भी कोयला खरीदें। उसकी नमी हाथ में लेकर ही चेक करें।

 

घर में खुले में कभी न रखें कोयला

बहुत कम लोगों को पता होगा कि कोयला खुले में रखने के क्या नुकसान है। दरअसल सर्दियों में कुछ जहरीले जीव जंतु कोयले में आकर बैठ जाते हैं। यहां उन्हें गर्माहट मिलती है। जब कभी आप इस कोयले को उठाने के लिए हाथ डालेंगे तो यह आपको काट सकते हैं। इन जहरीले जंतुओं में बिच्छू के लिए कोयला आराम करने के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। कई बार इस कोयल में आपके बच्चे भी हाथ डाल सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि एक कार्टन में कोयले को एक पॅालिथिन में करके ही रखें।

Please follow and like us:

Telegram