न्याय की बात

न्याय की बात जनता के साथ

अनदेखा वाटरफॉल: खरसिया से महज 10 किमी दूर जबलपुर में झरने की गूंज व पानी की धुंध ▪️स्वर्ग से कम नहीं ये वॉटरफॉल

1 min read
Please follow and like us:

अनदेखा वाटरफॉल: खरसिया से महज 10 किमी दूर जबलपुर में झरने की गूंज व पानी की धुंध
▪️स्वर्ग से कम नहीं ये वॉटरफॉल

खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक हरे-भरे पेड़-पौधे, जंगल, पहाड़ और नदियों से भरा हुआ है। खरसिया क्षेत्र में घूमने की कई जगहें, धार्मिक स्थल, पुराने समय की धरोहरें, डैम वगैरह भी काफी संख्या में मौजूद हैं, जो यहां कि खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। इन्हीं खास जगहों में से एक है ग्राम जबलपुर के जंगल में स्थित “जबलपुर वाटरफॉल”। यहां एक भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी बना है जोकि ‘ जय शंकर पाठ’ नाम से प्रसिद्ध है।

खरसिया शहर से करीब 10 किमी दूर बसा ग्राम जबलपुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यहां के जबलपुर वाटरफॉल आपका मन मोह लेगा, चारों ओर से घिरे घने जंगलों की बीच चट्टानों से तेज गति से नीचे गिरता विशाल जलप्रपात का दूधिया पानी मन को मोह लेता है, यहां की प्राकृतिक सुंदरता ऐसी है कि एक बार आने के बाद वापस जाने का दिल नहीं करता।

▪️मन को मोहित करने वाला

जबलपुर वाटरफॉल की सबसे खास बात यह है कि यहां का पानी इतनी सफेदी लिए गिरता है कि वह दूध की धार जैसा लगता है। ऊँचे पहाड़ों से बहता यह झरना जब चट्टानों पर गिरता है, तो पानी की तेज़ गर्जना और चारों ओर गूंजती उसकी आवाज़ रोमांच का अहसास कराती है। इसके चारों तरफ़ फैली हरियाली, शांत वातावरण और नीला आसमान मिलकर एक ऐसा नज़ारा पेश करते हैं जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।

▪️सुकून की जगह

यह वाटरफॉल केवल आंखों के लिए सुंदर नहीं, बल्कि आत्मा के लिए भी सुकून देने वाला है। यहां की ठंडी-ठंडी हवा, जंगल की मिट्टी की खुशबू और झरने की आवाज़ मिलकर ऐसा एहसास कराती हैं जैसे आप किसी परी कथा की दुनिया में आ गए हों। जो लोग शांति और प्रकृति की गोद में समय बिताना चाहते हैं, उनके लिए यह जगह किसी वरदान से कम नहीं।

▪️पिकनिक के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

जबलपुर वाटरफॉल सिर्फ़ प्रकृति प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि फैमिली पिकनिक, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी आदर्श स्थान है। यहां की हरियाली, झरने का बैकग्राउंड और पहाड़ों की खूबसूरती आपके कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लाने वाली है।

Please follow and like us:

Telegram