“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर ग्राम पंचायत कुशवाबहरी में पौधारोपण समारोह संपन्न 🌿
1 min read
कुशवाबहरी, रायगढ़। ग्राम पंचायत कुशवाबहरी में आज “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मातृशक्ति के सम्मान में पौधे रोपित किए।
इस समारोह का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि माताओं के प्रति श्रद्धा, आभार और प्रेम व्यक्त करना भी था। ग्रामीणों ने अपनी माँ की स्मृति में पौधे लगाकर भावनात्मक रूप से इस पहल को और भी खास बना दिया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहेंगे और अधिकाधिक पौधारोपण करेंगे।
इस अनूठी पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने का भी कार्य करते
हैं।