कोटेया व्याख्याता ने किया जरूरतमंद छात्रों की मदद कोटेया प्रा. शा. और मा. शाला के छात्रों को किया शैक्षिक सामग्री वितरित
कोटेया व्याख्याता ने किया जरूरतमंद छात्रों की मदद
कोटेया प्रा. शा. और मा. शाला के छात्रों को किया शैक्षिक सामग्री वितरित
*सूरजपुर/ प्रेमनगर:-* शासन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने छात्र छात्राओं को अनेक सुविधाएं प्रदान करती है फिर भी कुछ शैक्षिक आवश्यक चीज़ों को पूरी करने पालक का दायित्व होता है। नए सत्र की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है लेकिन अभी भी कई छात्र छात्राओं के पास शैक्षिक सामग्री पेन कॉपी उपलब्ध नहीं है इसीलिए उनको पढ़ने लिखने में दिक्कतें आ रही है। इसका वजह यह है कि कुछ पालक ऐसे हैं जिनको अपने पारिवारिक स्थितियों के वजह से अपने बच्चों के शैक्षिक सामग्रियों को पूरी करने व उनको आगे बढ़ाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उन छात्रों के पढ़ाई व आगे बढ़ने में बाधाएं उत्पन्न होती है। इसको देखते हुए छात्रों की शिक्षा को निर्बाध आगे बढ़ाने व्याख्याता व स्काउट रोवर लीडर ( एचडब्ल्यूबी ) कृष्ण कुमार ध्रुव ने उनके मदद के लिए हाथ बढ़ाए व प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला कोटेया के शिक्षकों से चर्चा कर जरूरतमंद छात्र छात्राओं की जानकारी लेकर उनके लिए शैक्षिक आवश्यक सामग्री कॉपी व पेन वितरित किए। व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा मेरे संकुलांतर्गत जितने भी पोषक शालाएं है वहाँ के शिक्षकों से जानकारी लेकर जरुरतमंद छात्र छात्राओं जिनको शैक्षिक सामग्रियों की आवश्यकता है उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भरपूर मदद करूँगा। इस दौरान हायर सेकेण्डरी प्राचार्य व संकुल प्राचार्य लिनु मिंज, संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय, माध्यमिक शाला कोटेया प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला कोटेया प्रधान पाठक जितेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक मसत राम सिंह, विनोद कुमार कैवर्त, चक्रपाणि प्रसाद, अंजना शांडिल्य, पुष्पा सिदार, सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार रॉय आदि मौजूद रहे।