छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का तमनार मुड़ा गांव के जंगल कटाई के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
1 min readरायगढ़/तमनार, 02 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सभी सेनानी और पदाधिकारी भाइयों ने आज तमनार विकासखंड के मुड़ा गांव में हो रही अवैध जंगल कटाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की रक्षा के लिए किया गया।
सेना के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और वन संपदा की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। मुड़ा गांव के जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से न केवल जैव विविधता को नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली और पारंपरिक अधिकारों पर भी संकट मंडरा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान क्रांतिकारी नारों से जंगल गूंज उठा — “जंगल नहीं तो जीवन नहीं!”, “छत्तीसगढ़ के जंगल, छत्तीसगढ़ियों की धरोहर!” जैसी आवाज़ें हर ओर सुनाई दीं। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जंगल कटाई नहीं रुकी तो बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पूरे राज्य में जंगलों की रक्षा के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्ट – न्याय की बात न्यूज़, छत्तीस
गढ़
—