छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न, लिए गए अहम निर्णय .
1 min readनारायण सिंह राठिया
खरसिया:- छत्तीसगढ़ में कार्यरत पत्रकारों के हित की रक्षा और एक जुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्रिय छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने शनिवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में अपनी संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारिता की गरिमा संगठन की मजबूती और पत्रकारों की जिम्मेदारी जैसे हम विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि टी.एस. कंवर संरक्षण छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन अखिलेश रात्रे प्रदेश अध्यक्ष, वेद भूषण स्नेही प्रदेश उपाध्यक्ष, दसरथ साहू प्रदेश संयोजक, डॉ संजय निराला स्वास्थ्य अधिकारी, विकास निराला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, वेद प्रकाश महंत प्रदेश कार्यालय प्रमुख, संभागीय अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, नवीन जांगड़े हरिकृष्ण ओगरे मनमीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, वेद राम बरिहा प्रणिता अध्यक्ष बिंझवार समाज छत्तीसगढ़, की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टी एस कंवर जी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि पत्रकार के साथ जो भी समस्या आए तो उसकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है हमें उसकी रक्षा करनी है और साथ खड़ा रहना है उनका यह कथन उपस्थित पत्रकारों के मनोबल को ऊंचा कर गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के हर कोने-कोने से पत्रकारों को संगठन से जोड़ने की रणनीति बनाई गई बैठक का मूल संदेश से ही था की संघर्ष सहयोग और संगठन की भावना ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है सभी उपस्थित सदस्यों ने इस पर एक सहमति जताई कि पत्रकारिता की निष्ठा और ईमानदारी को बनाए रखना ही संगठन का पहला लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में डिग्री लाल सिदार, रवि शंकर पटैल, धनीराम निराला, प्रदीप देवांगन, धनवीर जाहिरे, सनी लहरे, सूरज भारती, भारत चौहान, जगदीश प्रधान, ओमप्रकाश कश्यप, बालक राम पटेल, सूरज पटेल, रूपचंद राय, डॉक्टर सौरभ बघेल, स्वदेश खांडेकर, बालेश्वर कश्यप आदि उपस्थित थे।