*जिला जेल रायगढ़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
1 min readरायगढ़, 26 जून 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर एवं नालसा की डॉन योजना के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार जैन के द्वारा 26 जून को जिला जेल रायगढ़ में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरूपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना, अवैध तस्करी के खिलाफ समाज को शिक्षित करना एवं कैदियों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में अवगत कराना रहा है। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला जेल रायगढ़ के अधिकारी /कर्मचारी एवं जिला जेल के कैदी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।
🔔 अपनी खबर बनवाएं या विज्ञापन प्रकाशित कराएं
“न्याय की बात न्यूज़ छत्तीसगढ़” के साथ जुड़ें।
📲 सम्पर्क करें: 8305919772
📢 सच्चाई की आवाज, अब आपके साथ।