न्याय की बात के प्रधान संपादक डिग्री लाल सिदार को मिला सम्मान
*
खरसिया:-* हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर जे सी आई (जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया) द्वारा पूरे देश भर से चयनित 101 पत्रकारों को उनकी निष्पक्ष निर्भीक और समर्पित पत्रकारिता के लिए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में न्याय की बात समाचार पत्र के प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष डिग्री लाल सिदार निर्भीक पत्रकार के रूप में क्षेत्र में पहचान बनाने वाले ख्यातिलब्ध पत्रकार को यह स कीम्मान प्राप्त हुआ। यह सम्मान उन पत्रकारों को दिया गया है जिन्होंने उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ समय-समय पर पत्रकारों एवं संगठन की आवाज को अपने समाचार पत्र न्यूज़ चैनल वी न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से बुलंद करने में सहयोग दिया है। कार्यक्रम में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और हिंदी पत्रकारिता ने समाज में जागरूकता फैलाने जन समस्याओं को उजागर करने और सत्य के पक्ष में खड़े रहने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे पत्रकार जो इमानदारी से जनहित में कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि जेसीआई हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर देशभर से चयनित पत्रकारों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है