न्याय की बात

न्याय की बात जनता के साथ

प्राथमिक शाला दहिदा में भव्य पालक – शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

1 min read
Please follow and like us:

 प्राथमिक शाला दहिदा में भव्य पालक – शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न
——————————-
सारंगढ़ ।कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में , जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में सारंगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दहिदा में पदस्थ सक्रिय एवम ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के द्वारा प्रथम
पालक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई, इसके बाद पालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ,बच्चों के शारीरिक , मानसिक , सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक एवम पालक के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए,बच्चे की प्रगति से अवगत कराने और बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक – शिक्षक बैठक की गई , बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालक शिक्षक दोनों अवगत हों,जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके,शिक्षक एवम पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना,जिससे एक ओर पढ़ाई के लिए प्रेरित हों,वहीं दूसरी ओर पढ़ाई और परीक्षा के दबाव में अवसाद ग्रस्त न हों,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप ड्राप आउट को रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रथम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया ,संस्था प्रमुख प्रियंका गोस्वामी द्वारा पालकों को सम्बोधित करके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति ,दैनिक गतिविधियों एवम समस्याओं से अवगत कराया गया।
निरीक्षण कर्त्ता आवेश गोयल सहायक प्राध्यापक सारंगढ़ द्वारा सूक्ष्मतापूर्वक सभी बिंदुओं का अवलोकन एवम निरीक्षण किया गया ,इस बैठक में ग्यारह मुद्दों घर का वातावरण,बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति एवम परीक्षा पर चर्चा,बस्ता रहित शनिवार,विद्यार्थियों के आयु /कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवम पोषण की जानकारी,जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र ,न्योता भोजन,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी पर चर्चा,पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना पर चर्चा की गई,इसके अलावा विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म दीक्षा एप्प, ई जादुई पिटारा,डिजिटल लाइब्रेरी पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।इसके अलावा आयुष्मान कार्ड,विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई,निरीक्षक आवेश गोयल द्वारा शानदार आयोजन हेतु शालेय परिवार को बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रियंका गोस्वामी प्रधान पाठक, निरीक्षण कर्त्ता आवेश गोयल सहायक प्राध्यापक सारंगढ़ ,असरिता टोप्पो सहायक शिक्षक एल.बी.,संजय कुमार मिश्रा, खेमराज पटेल,गुहाराम भारद्वाज,प्रियंका भारद्वाज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे,कमल भारद्वाज,मंगल सिंह सिदार समेत बड़ी संख्या में पालक गण,एवम स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे ।संकुल प्राचार्य बीरेन्द कुमार अनंत ने शानदार आयोजन हेतु शालेय परिवार को बधाई प्रेषित की है ।

Please follow and like us:

Telegram