यादव समाज को मिले न्याय की रौशनी रावत उपनामधारी समाज के हित मे यादव समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
यादव समाज को मिले न्याय की रौशनी
रावत उपनामधारी समाज के हित मे यादव समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
रायगढ़/ खरसिया :- छत्तीसगढ़ के यादव समाज की सामाजिक न्याय की पुकार अब बुलंद हो चुकी है। तहसील खरसिया जिला रायगढ़ अंतर्गत छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रतिनिधियों ने आज दिनांक को राज्यपाल के नाम एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें “रावत उपनामधारी यादव समाज” के उन वर्गों को केन्द्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की गई है जो अभी तक इस महत्वपूर्ण सामाजिक अधिकार से वंचित हैं।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि छत्तीसगढ़ में निवासरत रावत उपनामधारी यादव समाज के अनेक उपवर्ग अब भी केन्द्र की ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) सूची में शामिल नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति एक प्रकार से सामाजिक असमानता को दर्शाती है।