न्याय की बात

न्याय की बात जनता के साथ

शासकीय प्राथमिक शाला दहिदा में प्रवेशोत्सव की रही धूम, नवप्रवेशी बच्चों का हुआ आत्मीय स्वागत

1 min read
Please follow and like us:

  डिग्री लाल सिदार।

सारंगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला दहिदा में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं प्रधान पाठक श्रीमती प्रियंका गोस्वामी का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर चिराग भारद्वाज व युक्ति भारद्वाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही समस्त शिक्षकगणों ने उन्हें स्मृति चिह्न स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का भी तिलक लगाकर एवं पेन भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्रधान पाठक श्रीमती प्रियंका गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को और भी रुचिकर बनाने हेतु स्वयं उनके द्वारा प्रवेशोत्सव गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की।

 

इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती गोस्वामी ने उपस्थित ग्रामवासियों, पालकों एवं बच्चों से शाला में अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही शिक्षकों ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

 

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को नवीन शैक्षणिक सत्र की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती असरिता टोप्पो, श्री संजय मिश्रा, श्री खेमराज पटेल, संकुल समन्वयक श्री अशोक कुमार खरे, श्री उमाशंकर साहू, श्री ओंकारेश्वर सिदार, श्री कालेश्वर मरावी एवं मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह की रसोईयाएँ उपस्थित

रहीं।

Please follow and like us:

Telegram