*सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी:- प्रताप पैंकरा* *बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने बीईओ ने कसी कमर*
1 min read*सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी:- प्रताप पैंकरा*
*बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने बीईओ ने कसी कमर*
- *सूरजपुर/प्रेमनगर:-* कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) सूरजपुर के द्वारा प्राप्त पत्रानुसार सूरजपुर जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं परीक्षा परिणाम में आशानुरूप सुधार लाए जाने हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर जिले के समस्त विद्यालयों में मॉनिटरिंग करने आदेशित किया गया है साथ ही हाई/ हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देने निर्देश है। इसके तहत प्रेमनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह पैंकरा व मंडल संयोजक प्रदीप सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा कला व उ. मा. विद्यालय कोटेया पहुंचे।
बता दें कि शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने शासन द्वारा अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है उसके बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं आना कहीं ना कहीं शिक्षा व्यस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। जिसके मद्देनजर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) सूरजपुर के द्वारा आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। जिसके परिपालन में प्रेमनगर बीईओ प्रताप पैंकरा व मंडल संयोजक प्रदीप सिंह ने उ. मा. विद्यालय नवापाराकला व उ. मा. विद्यालय कोटेया जाकर शिक्षक विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति, 10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में गुणवत्तापूर्ण सुधार, बोर्ड में संशोधित नवीन प्लूप्रिंट के अनुसार विषय की तैयारी करवाना, बोर्ड द्वारा विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न उत्तर लिखवाकर नोट्स तैयार करवाना, अध्यापन में आईसीटी का उपयोग करते हुए गुणवत्ता बढ़ाने जैसे अनेक बिंदुओं पर प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों से चर्चा की गई जिसका परिणाम यह होगा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम मिलेगा। बीईओ श्री पैंकरा के द्वारा बोर्ड कक्षाओं के छात्र छात्राओं को कहा कि कक्षा में पढ़ाए गए विषय को नोट्स बनाये साथ ही उसे घर में जाकर भी अध्ययन करें जिससे पढ़ने के अभ्यास के साथ समझ बनेगी। आगे कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु बीते वर्षों के प्रश्न पत्र का अध्ययन करें जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए समझ बनेगी। इसकी जानकारी देते हुए उ. मा. विद्यालय कोटेया के व्याख्याता व रोवर लीडर (एचडबल्यूबी) कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया की प्रेमनगर बीईओ लगातार छात्रों के बीच जाकर उन्हें बोर्ड परीक्षा हेतु मार्गदर्शन दे रहे हैं जिसके कारण आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया प्राचार्य लिनू मिंज, मा. शाला प्रधान पाठक रमेश साहू, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, तूल सिंह कंवर, प्रदीप कुमार दास, सुश्री रीता बर्मन, गोपाल प्रसाद मैत्री, प्रदीप कुमार मरावी, विशाल साव, जितेंद्र कुमार गबेल, देवानंद भारद्वाज सहित छात्र छात्रायें मौजूद रहे।