8वीं पास भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, यहां से स्व-रोजगार के लिए मुफ्त में लें ट्रेनिंग, जानें पूरी प्रक्रिया
1 min read
मेरठ. मेरठ और आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले युवा अगर किसी कारण 8वीं, 10वीं से आगे नहीं पढ़ पाए हैं और रोजगार करने में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है. वे भी मोबाइल रिपेयरिंग, एसी रिपेयरिंग, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर मेकिंग सहित 30 प्रकार के कोर्स कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है.
मेरठ जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण रोजगार संस्थान द्वारा ऐसे सभी युवाओं के लिए इस साल भी विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे. जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से ब्यूटी पार्लर कोर्स के साथ हो गई है. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए संस्थान के डायरेक्टर विवेक सुकर्शन ने दी.
ट्रेनिंग के साथ की जाती है लोन में भी मदद
केनरा आरसेटी के डायरेक्टर विवेक सुकर्शन ने बताया कि यहां पर 6 दिन से लेकर 45 दिन तक के विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार संचालित किए जाते हैं. जो भी युवा यहां पर प्रशिक्षण हासिल करते हैं उनको एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है. जिसके माध्यम से वे स्वरोजगार और रोजगार की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं.
दूसरे युवाओं को दिलाते हैं रोजगार
वे आगे बताते हैं कि स्वरोजगार करने के लिए भी संस्थान द्वारा युवाओं को सरकारी स्कीम के तहत लोन की सुविधा दी जाती है. यहां पर अध्ययन करने वाले काफी ऐसे युवा होते हैं जो गरीब और मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उनकी मदद भी हो जाती है. उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले काफी युवा स्वरोजगार करते हुए अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
सभी प्रक्रियाएं रहती हैं निशुल्क
संस्थान में ही कार्यरत रमेश चंद जोशी एवं माधुरी शर्मा बताती हैं कि संस्थान द्वारा जितने भी कोर्स संचालित किए जाते हैं, वे सभी निःशुल्क रहते हैं. इसके साथ ही ड्रेस, संबंधित उपकरण, नाश्ता, लंच की सुविधा भी युवाओं को निःशुल्क माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विभिन्न बैंच संचालित किए जाते हैं. जिसमें महिला पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.
ये दस्तावेज जरूरी
बताते चलें कि जो भी युवा कोर्स में अध्ययन करना चाहते हैं, वे सभी आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. जिससे कि युवाओं की आवश्यकता के अनुसार संबंधित कोर्स को संचालित किया जा सके.