मौहापाली के इंदिरा आवास में चार दिन से अंधेरा, गर्मी और उमस से बेहाल लोग
1 min readखरसिया। ग्राम पंचायत मौहापाली के इंदिरा आवास में बीते चार दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। इससे लोगों के दैनिक कामकाज, मोबाइल चार्जिंग, पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी और उमस में बिना बिजली के रहना मुश्किल हो गया है। रक्षाबंधन का त्योहार भी लोग परेशानियों के बीच मनाने को मजबूर हुए।
ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत स्थानीय विधायक, बिजली विभाग के साथ-साथ एसडीएम से भी की है, लेकिन चार दिन बाद भी न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही मरम्मत कार्य शुरू हुआ। विभाग की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे
हैं।